जयपुर एसीबी टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड के ग्रुप जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह पर छापेमारी की है। छत्रपाल सिंह के जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकानों पर सर्च चल रही है। दिल्ली और गाजियाबाद स्थित घर पर पोर्श, डिफेंडर जैसी लग्जरी कार मिली हैं।डीजी एसीबी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- एसीबी को शिकायत मिली की राजकॉम्प के ग्रुप जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर धन अर्जित किया। इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन में शिकायत की पुष्टि होने पर आज कोर्ट से आदेश लेकर सर्च शुरू किया गया हैं। सर्च सुबह 6 बजे से जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद स्थित उनके घर पर चल रहा है।रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- शुरुआती जांच में एसीबी की दिल्ली-गाजियाबाद टीम को सिंह के आवास और अन्य ठिकानों से पोर्श, डिफेंडर, स्कॉर्पियो, थार जैसी लग्जरी गाड़ियां मिली हैं। सिंह के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम सर्च कर रही है।