Motorola Edge 50 फ्यूजन के लिए एंड्रॉइड 15 बीटा अपडेट रोलआउट होना शुरू हो गया है। इसे फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है। इसमें कई नए फीचर्स मिले हैं। जो आपके फोन चलाने का अंदाज बदल देंगे। इसमें दो नए फॉन्ट लॉक स्क्रीन और क्लॉक फेस को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा मिली है।

गूगल की पिक्सल सीरीज के लिए धीरे-धीरे एंड्रॉइड 15 अपडेट रोलआउट होना जारी हो गया है। ओप्पो और रियलमी जैसी कंपनियों ने भी अपडेट को लेकर रोडमैप जारी करना शुरू कर दिया है। वहीं अब मोटोरोला ने भी अपनी एज सीरीज के एक स्मार्टफोन के लिए नए अपडेट का बीटा वर्जन रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी के मिडरेंज Motorola Edge 50 Fusion को नए फीचर्स मिलना शुरू हो गए हैं। जिसके फोन यूजर्स का फोन चलाने का अंदाज पूरी तरह बदल गया है।

Motorola Edge 50 Fusion को मिला अपडेट

एक एक्स यूजर ने एक्स पोस्ट में अपडेट को लेकर जानकारी दी है, साथ ही ब्रेकडाउन भी साझा किया है। बीटा अपडेट का साइज 1.89GB और वर्जन नंबर V1UU135H.6 है। इसमें कई बग्स को फिक्स कर दिया गया है। ध्यान रखें मोटोरोला ने अपडेट के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। ऐसे में हो सकता है कि इसे कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया हो और आने वाले दिनों दूसरे स्मार्टफोन्स को मिले।