कोटा. सांगोद पंचायत समिति की कुंदनपुर ग्राम पंचायत में सरपंच मीना कुमारी द्वारा सरपंच से त्यागपत्र देने के बाद रिक्त पद पर सरपंच के मनोनयन की प्रक्रिया हुई। एसडीएम रामावतार मीणा,सरपंच मीना व तहसीलदार जुगलकिशोर नागर की मौजूदगी में वार्ड पंचों की सर्वसम्मति के आधार पर सामान्य महिला के लिए आरक्षित पद पर अनुसूचित जाति की महिला वार्ड पंच मीना मेहरा को सरपंच के लिए चुना गया। इस दौरान बाहर मौजूद पूर्व मंत्री भरत सिंह के समर्थक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि पंचायत के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी दिलीप यादव को जिला परिषद द्वारा निलम्बित करने के विरोध में ग्राम पंचायत सरपंच एवं पूर्व मंत्री भरत सिंह की पत्नी मीना कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया था। वहीं 10 सितम्बर से यहां सरपंच का पद रिक्त चल रहा था। जिला कलक्टर के आदेश पर शुक्रवार को यहां रिक्त पद पर सरपंच नियुक्ति को लेकर वार्ड पंचों की बैठक हुई। इसमें सभी वार्ड पंचों ने मीना मेहरा को सरपंच बनाने की सहमति जताई।