भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने उपचुनाव को लेकर सलूंबर सीट से जितेश कटारा को मैदान में उतारा है। पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी कटारा को ही कैंडिडेट बनाया था। वे तीसरे नंबर पर रहे थे।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि पार्टी ने जनप्रतिनिधि सिलेक्शन प्रणाली के तहत वोटिंग कराई थी। इसमें जितेश कुमार कटारा को सर्वाधिक मत मिल थे।इसी के आधार पर उन्हें कैंडिडेट बनाया गया है। सलूंबर सीट भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जितेश को साल 2023 के विधानसभा चुनाव में 51691 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। पहले नंबर पर बीजेपी के अमृतलाल मीणा और दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा थे। ​​​​​​कटारा आदिवासी परिवार से साल 2015 से जुड़े हैं।‌ भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा में साल 2017 में सराड़ा कॉलेज की कमान संभाली थी।कटारा ने 2019 में कॉलेज में विद्यार्थी मोर्चा को चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। जितेश का कहना है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, यह बड़ी समस्या है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में सड़कों का अभाव, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन की समस्याएं उनके प्रमुख मुद्दे हैं। ​​​​​​​जितेश के पिता कारीगर हैं। मां का 2015 में निधन हो चुका है। जितेश कटारा BAP पार्टी में राष्ट्रीय सदस्य रह चुके हैं। वे पोस्ट ग्रेजुएट (एमए-हिंदी) हैं और अभी एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं।