स्व. श्री शंकर लाल जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन श्री देवनारायण मंदिर, सवर, गोरधनपुरा में किया गया, जिसमें 71 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस सफल आयोजन में समाजसेवी अन्नू गोस्वामी, सरपंच ओम प्रकाश मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद राकेश पुटरा, दीपक सुमन, राकेश सुमन, प्रेमशंकर बागड़ी, राजू सुमन, ओपी सुमन, देवराज सुमन बिट्टू, पुष्पचंद जी, रुपशंकर जोलेश मीणा, मनीष कुशवाहा और अन्य मित्रगण मौजूद रहे।
इस आयोजन ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों की मदद करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।