श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा के सुपरवीजन में श्री देवाराम उनि, थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बिना परमिट / लाईसेन्स के दो अवैध टोपीदार बंदूक को जब्त कर मुलजिम रोहित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 16.10.2024 को गश्त के दौरान जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि रोहित कुमार पुत्र दुर्गाराम जाति भील निवासी लापुन्दड़ा वाले के पास दो अवैध टोपीदार बंदूक हैं जो हाथ में लिए हुए लापुन्दड़ा से परेऊ की तरफ डामर सड़क जा रहा है। यगैरा इतला पर श्री गुमाननाथ हैड कानि मय पुलिस जाब्ता के कस्बा लापुन्दडा से रवाना होकर लापुन्दडा से परेऊ जाने वाली सडक पर पहुंचे तो एक शख्स बिना परमिट / लाईसेन्स के दो अवैध टोपीदार बंदूक अपने हाथों में लिए हुए परेऊ की तरफ सड़क सड़क जाता हुआ दिखाई दिया, जिस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से दो अवैध टोपीदार एकनाल बंदूकों को जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर रोहित कुमार को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जब्तसुदा दो अवैध टोपीदार बंदुकों के संबध में बाद विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के मुलजिम रोहित कुमार को पेश अदालत कर

न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

गिरफ्तार मुलजिमः-

01. रोहित कुमार पुत्र दुर्गाराम जाति भील उम्र 27 वर्ष निवासी लापुन्दड़ा पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा।

पुलिस टीम :-

01. श्री गुमाननाथ हैड कानि. 898 पुलिस थाना गिडा,

02. श्री शेम्भुराम कानि. 1717 पुलिस थाना गिड़ा,

03. श्री डालुराम कानि. 84 पुलिस थाना गिड़ा।