राजस्थान शिक्षक महासंघ के आव्हान पर शहीद स्मारक जयपुर में प्रदेश भर के शिक्षक और कर्मचारियों ने ओपीएस यथावत रखने और 2004 से 2022 तक एनपीएस में काटे गये 51000 करोड़ वापस लेने की हुंकार भरी।

राजस्थान शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि 1 अप्रेल, 2022 से 2004 के बाद के कर्मचारियों के लिए एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस बहाल कर दी गई थी, 24 अगस्त को केन्द्र के द्वारा यूनिफाइड पेंशन की घोषणा के बाद राजस्थान के कर्मचारियों ने ओपीएस यथावत रखने का संदेश सरकार को दिया गया किंतु सरकार ने इस विषय पर चुप्पी साधी हुई है।

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ और अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ( एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष केशरसिंह चम्पावत ने बताया कि यह राजस्थान के सभी कर्मचारियों की लड़ाई है और इसे निर्णायक तौर पर लड़ा जायेगा। न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने कहा कि ओपीएस से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी। राजस्थान शिक्षक कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सियाग ने कहा कि ओपीएस की लड़ाई संयुक्त रूप से लड़ी जायेगी और यदि राजस्थान सरकार इससे छेड़छाड़ करेगी तो 24 घंटे में राजस्थान का कर्मचारी सड़क पर आ जायेगा। इस धरने को विनोद चौधरी, रामकुमार सैनी, जयद्रथ यादव, सज्जनसिंह, चन्द्रभान सिंह नाथावत, राजेन्द्रसिंह, हेमंत पारीक आदि ने भी सम्बोधित किया। राजस्थान शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ने सभी उपस्थित संघो का धन्यवाद ज्ञापित किया । ओपीएस यथावत रखने का ज्ञापन सीएमओ हाउस में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी को दिया गया।