बाड़मेर, 18 अक्टूबर। बाड़मेर शहर में स्वच्छता, सौन्दर्यकरण एवं सुगम जन सुविधा के लिए नवीन पहल नवो बाड़मेर के तहत सोमवार तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों की मोनेटरिंग में शुक्रवार से बाड़मेर शहर के कुछ वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत हुई।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर शहर में 21 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभारी एवं सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कचरा हटवाने के साथ बबूल की झाड़ियों की कटाई एवं नालियों की सफाई के कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। विशेष स्वच्छता अभियान का समय दोपहर 3 बजे से रहेगा। इस विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को वार्ड 27 में आसरीबाई मंदिर की गली, पुलिस लाइन रोड़ से सर्किट हाउस रोड़ नाले की सफाई, नेहरू युवा केन्द्र के पास, सर्किट हाउस मुख्य सड़क पर चौम्बर कवर एवं सफाई, वार्ड 41 में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी आंबाराम बोसिया, कनिष्ठ अभियंता रितेश रंजन के निर्देशन में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल ग्राउंड, वार्ड 37 एवं 39 में प्रोग्रामर पन्नाराम एवं कनिष्ठ अभियंता नानूराम जाट की अगुवाई में आदर्श स्टेडियम के पीछे, नेहरू नगर ब्रिज एवं सर्विस रोड़ के दोनों तरफ सफाई अभियान चलाया गया।

विशेष स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम - विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को महिला एवं बाल विकास अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण एवं सहायक अभियंता हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में वार्ड 7 में जैन मंदिर के पीछे, ढाणी बाजार, बीसीसीबी मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी, संस्थापन अधिकारी सवाईसिंह, कनिष्ठ अभियंता रितेश रंजन की अगुवाई में वार्ड 36 एवं 48 में बबुल कटाई एवं सड़क की सफाई, सांख्यिकी कार्यालय के पास के मलबा हटाने, जिला रसद कार्यालय, भू अभिलेख, उपखंड कार्यालय के पीछे बबूल के पेड़ों की कटाई एवं कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त नालों की सफाई करवाई जाएगी। इसके अलावा वार्ड 54 एवं 55 में नगर सुधार न्याय सचिव श्रवणसिंह राजावत एवं कनिष्ठ अभियंता नानूराम जाट के निर्देशन में पोकरजी माली की टाल के सामने रेलवे चारदीवारी में बबूल के पेड़ों की कटाई एवं सफाई, बीसीसीबी बाड़मेर के प्रबंध निदेशक एवं सहायक अभियंता हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में वार्ड 42, 43, 44 में नवले की चक्की के पास नाले, कलाकार कॉलोनी से दर्जियों की बस्ती, सदाराम मठ के पास झाडियों एवं नालियों की सफाई करवाई जाएगी। इसी तरह 21 अक्टूबर को वार्ड 25 में विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण एवं सहायक अभियंता पुरखाराम के निर्देशन में नेहरू नगर से रेलवे के रास्ते पर सड़क किनारे दोनों तरफ, वार्ड 32 एवं 34 में पशुपालन विभाग के उप निदेशक नारायणसिंह एवं सहायक अभियंता हिमांशु गुप्ता की अगुवाई में लक्ष्मी सिनेमा से किसान छात्रावास तक नाले की सफाई, हरिजन मोहल्ला से हाई स्कुल रोड नाले की सफाई एवं माल गोदाम रोड पर पुरोहित टेन्ट हाउस, महिला महाविद्यालय से सेवा सदन तक नाले की सफाई एवं वार्ड 19 में सहायक सांख्यिकी अधिकारी कैलाश ओझा एवं कनिष्ठ अभियंता रितेश रंजन के निर्देशन में रेलवे अंडरब्रिज से महेश स्कूल तक रेलवे दीवार के पास तथा वाल्मिकी समाज श्मशान घाट के पास सफाई अभियान चलाया जाएगा।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने लिया जायजा - जिला कलक्टर टीना डाबी एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने गुरूवार रात्रि में स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल के पास यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने दीपावली के त्यौहार के मददेनजर पार्किग एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने अहिंसा सर्किल, मल्लीनाथ सर्किल समेत अन्य स्थानों पर नवो बाड़मेर अभियान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने भामाशाहों की ओर से करवाए जा रहे कार्याे की सराहना करते हुए दीपावली से पहले सर्किल का कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए।