बालोतरा, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर परिषद, पीएचईडी, रूडीफ एवं हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समीक्षा बैठक में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता समेत रूडीफ एवं हाउसिंग बोर्ड के प्रतिनिधि एवं नगर परिषद के ठेकेदार उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने नगर परिषद, पीएचईडी, रूडीफ एवं हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि श्हर में पेयजल एवं सिवरेज व्यवस्था को सुधारे। दीपावली पर्व से पुर्व शहर में पेचवर्क का कार्य पुर्ण करें। श्हर की मेगा आवास योजना मे पेयजल की समस्या का निदान के लिए नगर परिषद एवं जल विभाग आवश्यक कदम उठाये। साथ ही हाउसिंग बोर्ड में रोड लाइट को समय पर सही करावें। उन्होने कहा कि सिवरेज बिछाने का कार्य जिस क्षेत्र में पुर्ण हो चुका है, वहां सडक की मरम्मत का कार्य शुरू करें।

इस दौरान रूडीफ प्रतिनिधि ने बताया कि जिले में सिवरेज एवं पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 182.67 करोड़ की परियोजना संचालित है। शहर में लगभग 236 कि.मी. वितरण प्रणाली नेटवर्क पहले ही बिछाया जा चुका है। मौजूदा वितरण पाइपलाइन सामग्री एसी और यूपीवीसी है, जो बहुत पुरानी है और भारी है। टूट-फूट के कारण रिसाव समस्या हो रही है। जिसे दुरूस्त करने का कार्य चल रहा है। डीबीओ ठेकेदार निर्माण पूरा होने और नई प्रणाली को चालू करने के बाद 10 साल की अवधि के लिए प्रणाली का संचालन और रखरखाव करेगा। 

उन्होने बताया कि आईएचएसडीपी और सीवरेज (चरण-प्रथम) परियोजनाओं के तहत, 2015-16 के दौरान 71.63 किमी सीवरेज लाइनें बिछाई गईं। साथ ही वर्तमान में नगर परिषद द्वारा इसका रखरखाव किया जा रहा है। मौजूदा नेटवर्क से लगभग 5,500 सीवरेज कनेक्शन जोड़े गए हैं, जो शहर की वर्तमान आबादी का लगभग 32 प्रतिशत कवर करता है। शहर में सिवरेज लाइन से वंचित क्षेत्र में नई सिवरेज लाइन बिछाने कार्य प्रगति पर है। ठेकेदार निर्माण पूरा होने और नई प्रणाली चालू करने के बाद 10 साल की अवधि तक सिस्टम का संचालन और रखरखाव करेगा। जिसमें प्रॉपर्टी चौंबर से लेकर एसटीपी तक निपटान आउटफॉल तक संपूर्ण सिस्टम का रखरखाव शामिल है।