भारत में नवरात्र से Festive Season की शुरुआत हो जाती है जो दिवाली तक चलता है। इस दौरान देशभर में बड़ी संख्‍या में वाहनों को खरीदा जाता है। अगर आप भी इस दौरान नई गाड़ी की डिलीवरी लेने की तैयारी कर रहे हैं। तो PDI का ध्‍यान रखना काफी जरूरी होता है। डिलीवरी से पहले PDI किस तरह करनी (Important PDI Check List) चाहिए। आइए जानते हैं।

 अगर आप भी दिवाली के मौके पर नई गाड़ी को घर लाने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी होता है। इनमें से एक चीज PDI होती है। पीडीआई क्‍या होती है और गाड़ी की डिलीवरी से पहले यह क्‍यों जरूरी होती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

What is Pre Delivery Inspection

कार की डिलीवरी लेने से पहले PDI काफी जरूरी होती है। इसे प्री डिलीवरी इंस्‍पेक्‍शन भी कहा जाता है। आसान शब्‍दों में समझाया जाए तो जब भी नई गाड़ी को खरीदा जाता है तो डिलीवरी से पहले उसे अच्‍छी तरह से चेक करना काफी जरूरी होता है।