रावतभाटा

फ़रीद खान

झरझनी में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

रावतभाटा।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झरझनी में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मदन अहीर विशिष्ट अतिथि जीतमल मेघवाल अध्यक्ष पूर्व प्रधान वीणा दशोरा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय में खेलकूद की प्रतियोगिताएं होना बहुत ही जरूरी है इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिक का निर्माण होता है । प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्रीमती साधना चौबे ने स्वागत उद्बोधन किया और कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम हैखेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती हैं और हम तंदुरुस्त रहते हैंइसके साथ ही खेल हमें विज्ञान मनोविज्ञान संघटना अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है इसलिए सभी बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी आवश्यक है और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य निर्णायक नीमच चंद धाकड़ ने खेल कार्यक्रम की जानकारी दी। निर्णायक की भूमिका में सुलोचना सुखवाल, अविनाश कुमार खटीक, सीमा गोचर,उषा शर्मा रहे। 50 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम निशा प्राथमिक विद्यालय मालपुरा द्वितीय सपना प्राथमिक विद्यालय थमलाव रही। 100 मीटर दौड़ में प्रथम सपना प्राथमिक विद्यालय थमलाव और द्वितीय खुशी प्राथमिक विद्यालय थमलाव रही ।50 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम लोकेश लोकेश प्राथमिक विद्यालय थमलाव द्वितीय उजेश प्राथमिक विद्यालय थमलाव रहे। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम लोकेश प्राथमिक विद्यालय थमलाव रहे द्वितीय उजेश प्राथमिक विद्यालय थमलाव रहे कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मालपुरा की टीम विजेता रही उपविजेता राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुआंधोप रही । खो खो बालिका वर्ग में विजेता राजकीय प्राथमिक विद्यालय बकक्षपुरा रही। 400 मीटर रिले दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम प्राथमिक विद्यालय बक्षपुरा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय मालपुरा रहे। 400 मीटर रिले दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम प्राथमिक विद्यालय बक्षपुरा और द्वितीय प्राथमिक विद्यालय मैनपुर रहे। आभार राधेश्याम गुर्जर ने व्यक्त किया इस अवसर पर राजू सुथार पूर्व सरपंच मुकेश अहिर उपसरपंच .सत्यनारायण.शंकर जी और अन्य ग्राम वासी और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। मंच संचालन ओम प्रकाश राठौड़ ने किया।