कोटा। अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (12520) के इंजन और एक पावर कार सहित आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में फिलहाल किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना दोपहर करीब 3.55 बजे लुमडिंग डिवीजन के तहत लुमडिंग-बर्डरपुर हिल सेक्शन के डिबालोंग स्टेशन के पास की बताई जा रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। रेलवे द्वारा मामले की जांच की जा रही है। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। इस घटना के बाद लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दोनों में ही कम समय में अधिक रेल दुर्घटनाएं के मामले सामने आए हैं। इनमें से कई मामलों में तोड़फोड़ की जानकारी भी सामने आई है। 11 अक्टूबर को भी तमिलनाडु में चेन्नई के पास कावरापेट्टई में एक खड़ी हुई ट्रेन से एक एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई थी। इस जांच में इंटरलॉकिंग सिस्टम के यांत्रिक हिस्से खुले हुए मिले थे।