महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें कैंडिडेट्स के नाम पर चर्चा की गई। उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में भाजपा सबसे आगे है।भाजपा CEC ने दिल्ली बैठक में 110 नाम तय किए हैं। उसमें से 50 से 60 नामों की पहली लिस्ट शुक्रवार को दिल्ली से घोषित हो सकती है। इसमें ज्यादातर मौजूदा विधायक होंगे। हालांकि, कुछ सीटों पर चेहरे बदले जा सकते हैं। कुछ मंत्रियों के टिकट भी कट सकते हैं।सूत्रों का कहना है कि भाजपा इस रुख पर कायम है कि वह 150 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी। इसके बाद शेष बची 138 सीटें शिंदे सेना और अजीत गुट के बीच बांटी जाएंगी।चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया। राज्य में 20 नवंबर को सिंगल फेज में सभी 288 सीटों पर वोटिंग होगी।23 नवंबर को रिजल्ट घोषित आएगा। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार में शामिल बड़ी पार्टियों में बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी (अजित) हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं