लायंस क्लब कोटा सेंट्रल ने निभाया मानवता का दायित्व

टीम जीवन दाता द्वारा रक्तदान और एसडीपी के लिए निरंतर सेवा कार्य किया जा रहे हैं। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कैंसर पेशेंट मीनू सूद की तबीयत खराब थी, चिकित्सकों ने एसडीपी के लिए कहा। उप महापौर कोटा दक्षिण पवन मीणा का भी कॉल आया कि मरीज को बी पॉजीटिव एसडीपी उपलब्ध करानी है। बी पॉजिटिव के लिए लोग परेशान हो रहे थे, लेकिन जब टीम जीवन दाता से संपर्क किया तो यह सारी घटना लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट एरिया कॉर्डिनेटर राजकुमार गुप्ता मीटिंग में थे । इस दौरान ज़रूरत मंद की सभी बात सुन रहे थे। उन्होंने भी जिज्ञासावश कहा कि वह भी बी पॉजिटिव है, और वह एसडीपी के लिए तैयार है । ऐसे में मीटिंग छोड़ वह अपना ब्लड सेंटर पहुंचे और सारे मापदंड पूरे किए और राजकुमार गुप्ता ने पहली बार एसडीपी डोनेट की और अवसर को सेवा में तब्दील किया। वह इससे पूर्व 20 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं। इस अवसर पर अनिकेत जैन भी उपस्थित रहे साथ में सभी ने मिलकर ब्लड बैंक स्टॉफ स्वाति कश्यप का जन्मदिन भी मनाया । सभी स्टाफ ने राजकुमार गुप्ता का अभिनंदन किया ।