विप्र फाउंडेशन ने पीड़ित परिवारों को सौंपी संकलित आर्थिक सहायता 
बून्दी। विप्र फाउंडेशन द्वारा तलवास गुरुकुल अग्निकांड हादसे में मृतक बटुकों के पीड़ित परिवारों को सांत्वना प्रकट करते हुए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा ब्राह्मण बन्धुओं से एकत्रित राशि में से पेंतालिस, पेंतालिस हजार रूपये की सहायता राशि दोनों मृतक बटुकों बून्दी के रितेश शर्मा और मोई कला कोटा के शिवशंकर शर्मा के परिजनों को व घायल अभिजीत शर्मा, बम्बूली नैनवा को दस हजार रूपये आर्थिक सहायता दी रही है। 
पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक नवल किशोर शर्मा, राष्ट्रीय संत पं.ज्योति शंकर शर्मा, सनाढ्य समाज जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा डिंगल, प्रदेश मंत्री गिरीश ओझा,प्रेममोहन गौड़,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री ऋषभ शर्मा,विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष रामचरण श्रृंगी, शहर अध्यक्ष मेघराज शर्मा,आचार्य पं. विष्णु शर्मा रायथल, अधिवक्ता राजकुमार दाधीच, कार्यसमिति सदस्य अनन्त दाधीच, युवा नेता गौरव शर्मा, पं. सतीश शर्मा अस्तौली, वैद्य सतीश शर्मा, ध्रुव व्यास,बिट्ठल कुमार सनाढ्य सहित उपस्थित ब्राह्मण बन्धुओं ने कुशलक्षेम पूछी और सहायता राशि का चेक भेंट किया ।
इस घटना पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने 9अक्टूबर को जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए परिजनों को आश्वस्त किया कि सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज दुःख की इस घड़ी में आपके साथ है और जब तक राज्य सरकार दोनों मृतक बटुकों के परिजन को एक एक करोड़ रूपये मुआवजा राशि, उत्तरदायी परिजन को संविदा नौकरी और इस संदेहास्पद घटनाक्रम की जाँच किसी मुकाम तक नहीं पहुंच जाती। तब तक ब्राह्मण समाज चुप बैठने वाला नहीं है और हमारे द्वारा दिये गये ज्ञापन की अवधि पंद्रह दिवस भी पूर्णता की और है, यदि कुछ संतुष्टि पूर्ण हल जल्दी ही नहीं निकला तो समाज द्वारा आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं