बूंदी । भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण जन्मोत्सव सप्ताह के तहत पांचवें दिन गढ़ की पढ़स स्थित विश्व भारती माध्यमिकविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने चारण साहित्य में महाकवि सूर्यमल्ल सिरमौर विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

       आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए इंटेक चेप्टर बूंदी के संयोजक राज कुमार दाधीच ने बोलते हुए कहा कि मिश्रण जहां इतिहासकार है ,कवि वहीं भारत की आजादी के भी दीवाने भी रहे। उन्होंने राजपूताना के राजाओं को स्वतंत्रता के लिए एकजुट होकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने तात्या टोपे को 1857 की क्रांति के लिए अपनी सारी पूंजी आजादी के खातिर 1857 की क्रांति में तात्या टोपे को सुपुर्द कर दीऔर शेष जीवन फाका कशी में गुजार दिया मातृभूमि के लिए मर मिटने वाले महाकवि को चारण साहित्य में सिरमौर बनता है सहसंयोजक राजेंद्र भारद्वाज मनीष सिसोदिया संस्था प्रधान विश्वनाथ भारद्वाज ने भी समारोह को संबोधित किया इस मौके पर मानसिंह हर्षवर्धन सौरभ दीपांशु ने सर्वश्रेष्ठ वाद विवाद प्रस्तुत कर पुरस्कार प्राप्त किया विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए महाकवि सूर्यमल मिश्रण सप्ताह के तहत शुक्रवार को ऐतिहासिक नवल सागर झील पर दीपदान का कार्यक्रम सायंकाल होगा ।दीपदान के प्रभारी पियूष पाचक,मनीष सिसोदिया और जे पी त्रिपाठी को बनाया गया है । संयोजक राजकुमार दाधीच और राजेंद्र भारद्वाज ने दीपदान में आम जन से भाग लेने की अपील की है ।