लायंस क्लब कोटा साउथ, लियो क्लब कोटा साउथ नव्या एवं चिल्ड्रन टीटी कॉलेज दादाबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सड़क सुरक्षा के तहत रैली का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पीडीजी लायन राजेंद्र अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के नारे लगाए गए। अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि करीब 100 छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल द्वारा वहां पर उपस्थित जनों को बताया कि यातायात के नियमों का पालन करें। किसी का एक्सीडेंट होने पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर 10 हजार का इनाम भी राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। अतः वहां पर मोबाइल से रील न बनाकर घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में पहुंचाएं। इस दौरान किशन गुप्ता, लायन सुधा शर्मा, प्रतिभा गुप्ता, विजेंद्र व्यास, अनामिका राठौर, एसके विजय, अतुल व्यास लियो मेंबर, अध्यापकगण उपस्थित रहे।