इजराइल ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान के नबातियेह शहर पर हमला किया। ये हमला नबातियेह की म्युनिसिपल बिल्डिंग पर हुआ। हमले में शहर के मेयर समेत 6 लोगों की मौत हो गई है।इजराइल ने इस हमले से पहले बेरूत के कस्बों पर भी हमले किए हैं। इस दौरान इजराइल ने हिजबुल्लाह के एक अंडरग्राउंड हथियार गोदाम को निशाना बनाया। इजराइली सेना का दावा है कि इस हमले से पहले उसने नागरिकों को सुरक्षित निकलने के लिए चेतावनी दी थी।संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल सेना के जगह खाली करने के आदेशों से अब तक लेबनान के एक चौथाई से अधिक हिस्से पर असर पड़ा है। अमेरिका ने भी इजराइली हमलों में बढ़ती मौतों और युद्ध के बढ़ने को लेकर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा, "बेरूत में इजराइल के हमलों को लेकर हमने इजराइली सरकार को अपनी चिंताओं से अवगत कराकर इसका विरोध दर्ज किया है।"दूसरी तरफ अमेरिका ने इजराइल से 30 दिन के अंदर गाजा में मानवीय सहायता की स्थिति सुधारने के लिए भी कहा है। ऐसा न करने पर सैन्य सहायता रोकने की चेतावनी दी है।इसके बाद इजराइल ने उत्तरी गाजा में राहत सामग्री के 50 ट्रक भेजे हैं। हालांकि अमेरिकी चेतावनी पर इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि "हम अमेरिका के सुझावों को सुनेंगे, लेकिन अंतिम फैसला अपने देश के हितों को ध्यान में रखकर लेंगे।"हालांकि पिछले हफ्ते ही अमेरिका ने इजराइल को मिसाइल डिफेंस सिस्टम और सैनिक भेजने की घोषणा की थी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं