उनियारा. मोहम्मदगढ के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आखिर कार मोहम्मदगढ़ व गोठड़ा ग्राम पंचायत को उनियारा तहसील व उपखंड में शामिल करने के सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्व विभाग के दविशिष्ट शासन सचिव द्वारा मोहम्मदगढ़ व गोठड़ा को उनियारा क्षेत्र में जोड़ने के आदेश के बाद ग्रामींण खुशी से झूम उठे।तथा पटाखे चला आतिशबाजी कर मनाई खुशी।मंगलवार को मोहम्मदगढ गांव मे जश्न का माहौल नजर आया। मोहम्मदगढ़ को उनियारा में जोड़ों संघर्ष समिति के संयोजक मेघराज जाट ने बताया कि पूर्व में मोहम्मदगढ़ पंचायत उनियारा तहसील व उपखंड में जुड़ी हुई थी मगर तीन साल पहले नवीन परिमिशन मे 28 अगस्त 2021 को इन पंचायतों को नगरफोर्ट तहसील में शामिल कर दिया। उसके बाद 6 अगस्त 2023 को नगरफोर्ट तहसील को देवली उपखंड मे जोडने के बाद ग्रामीणों की समस्या जटिल हो गई थी।इसको वापिस उनियारा तहसील व उपखंड मे जोडने के लिए दो वर्षों से ग्रामीण प्रयास रत रहे।जिसके परिणाम स्वरूप सोमवार को मोहम्मदगढ व गोठड़ा पंचायत को उनियारा उपखंड व तहसील मे जोडें जाने के आदेश जारी किए गए।जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीणों ने चारभुजा मंदिर मोहम्मदगढ पर एकत्रित होकर खुशी जहिर करते हुए फटाखे चला आतिशबाजी कर तथा एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया।
इस तरह जताया विरोध,
11 अगस्त 2023 को ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर पंचायत मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया
14 व 29 अगस्त 2023 को विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन विधायक को अवगत करवाया कर मतदान बहिष्कार की चेतवानी दी,जिस पर उन्होंने चुनाव बाद जुडवाने का आश्वासन दिया।
7 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर 28 मार्च 2024 को ज़िला कलेक्ट्रेट टोंक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया व जिला कलक्टर डॉ सौम्या झा को ज्ञापन सौंपकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी।
29 व 30 मार्च 2024 को नगरफोर्ट तहसीलदार ने मोहम्मदगढ पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइस की, लेकिन ग्रामीण उनियारा में शामिल करने की मांग पर अड़े रहे।
16 अप्रैल 2024 को मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव होम वोटिंग का बहिष्कार किया,तहसीलदार नगरफोर्ट व उनियारा ने समझाइश की मगर ग्रामीण आदेश जारी करवाने की मांग पर अड़े रहे।
18 अप्रैल 2024 को ज़िला कलेक्टर डॉ सौम्या झा,एडीएम, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। प्रस्ताव भेजने और लोकसभा चुनाव बाद जुडवाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान किया।
12 जून 2024 को फ़िर ज़िला कलेक्ट्रेट टोंक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
10 जुलाई 2024 को जयपुर में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा व राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन सौंपा।
17 जुलाई 2024 को जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को टोंक में ज्ञापन सौंपकर उनियारा में जोडने की गुहार लगाई।
16 अगस्त 2024 को टोंक में फ़िर ज़िला कलेक्टर व जयपुर में किरोड़ीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा।
17 सितंबर 2024 को सर्किट हाउस टोंक में ज़िला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया और उनियारा तहसील में जोडने की गुहार लगाई जिस पर उन्होंने यथावत जुडवाने का आश्वासन दिया। 9 अक्टूबर 2024 को देवली उनियारा पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को अवगत कराया जिस पर उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष ही प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर से फ़ोन पर बात की। प्रभारी मंत्री ने उप चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही उनियारा तहसील में जोडने का आदेश जारी करवाने का पूरा भरोसा दिलाया।
14 अक्टूबर 2024 को मोहम्मदगढ़ को उनियारा में शामिल करने के आदेश जारी हुए, गांव में दिवाली जैसा जश्न, फटाखे चलाकर मनाई खुशी मनाई गई।