गोरखपुर/नगर आयुक्त अविनाश सिंह के निर्देश क्रम में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तैयारियों के दृष्टिगत दिनांक 21 एवं 22 फरवरी 2023 को विशेष विषयगत प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 21/02/2023 को नगर निगम, गोरखपुर सदन हाॅल में प्रथमतः जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, गोरखपुर के सहयोग से 11वीं वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 वाराणसी की टीम द्वारा आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आपातकालीन दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एवं बचाव के प्रयोगात्मक उपाय बताये गये, ताकि किसी भी आपदा के समय में नगर निगम के कर्मचारी इनसे निपटने के लिए तैयार रह सकें। इस कार्यशाला के अन्तर्गत प्राप्त प्रशिक्षण एवं जानकारी के आधार पर प्रशिक्षित अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को जानकारी देकर किसी भी आपदा के लिए तैयार किया जाएगा। इस प्रशिक्षण एवं जानकारी का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं में उनकी मदद करना एवं आवश्यक प्राथमिक इलाज हेतु निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाने में मदद करना है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त स्वच्छ ढाबा अभियान के तहत ढाबों पर सोर्स सेग्रीगेशन और वेस्ट टू वेल्थ के विजन को प्रोत्साहित करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित करते हुए ढाबा क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन विकसित करने एवं नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराये जाने हेतु, ढाबा संचालकों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु एक, तीन एवं पांच स्टार की रैंकिंग कैसे प्राप्त की जाए, इस सम्बन्ध में वार्ड के सफाई सुपरवाइजरों/मेट तथा वार्ड के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अगले भाग में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में डा0 मणि भूषण तिवारी सहायक नगर आयुक्त/नोडल अधिकारी (एस0बी0एम0) के द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों एवं जोनल सफाई निरीक्षकों के माध्यम से समस्त वार्डों में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए बिन्दुवार जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त/नोडल अधिकारी (एस0बी0एम0) डा0 मणि भूषण तिवारी, सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह, समस्त जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी, समस्त जोनल सफाई निरीक्षक, समस्त वार्ड सुपरवाइजर/मेट तथा वार्ड नोडल अधिकारी सहित स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय की टीम उपस्थित रही।