बाड़मेर, 15 अक्टूबर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को नवो बाड़मेर अभियान के तहत चलाए जा रहे सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को अपने-अपने वार्डों मे में चल रहे सफाई कार्य की मॉनटरिंग करने और सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने वार्ड प्रभारियों से सफाई अभियान का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

 जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान के तहत हुए साफ-सफाई कार्य पर संतोष व्यक्त किया और दीपावली से पूर्व पूर्णरूप से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डाबी ने नोडल अधिकारियों से वार्ड वार सफाई अभियान का फीडबैक लेते हुए कहा कि लोगों की समझाइश करें वे डस्टबीन में ही कचरा डालें। अगर अत्यावश्यक हो तो चालान काटने एवं पाबंद करने जैसी प्रभावी कार्यवाही करवाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि नगरपरिषद् कार्मिकों के साथ नोडल अधिकारी खुद भी चालान काटने की कार्यवाही करें। कलक्टर ने नोडल अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके वार्ड में जमादार आ रहा है या नहीं आ रहा है। जो लोग ड्यूटी पर हैं वो सफाई कर रहे हैं या नहीं कर रहे। इसकी नियमित मॉनटरिंग करें। साथ ही खाली पड़े भूखंडों में भी नियमित सफाई के लिए भूखंड स्वामी को सूचित करें। उन्होंने कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स पर निर्देशक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नवो बाड़मेर के तहत बने ऑफिशयल गु्रप में सफाई की फोटो नियमित रूप से डालने के निर्देश दिए। कलक्टर ने पुलिस अधिकारियों को शहर में ट्रैफिक कंट्रोल और कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद् के सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, कोषाधिकारी जसराज चौहान, आयुक्त विजय प्रतापसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।