जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को हिण्‍डोली उपखंड क्षेत्र के दबलाना उपतहसील कार्यालय एवं दबलाना पीएचसी का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। उपतहसील कार्यालय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि गैर खातेदारी से खातेदारी , बकाया नामान्तकरण व 91 के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्‍तारण किया जाए। साथ ही आमजन को केन्‍द्र व राज्‍य सरकार योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिया जाए। 

उन्‍होंने पंजीयन के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए कि मौका देखकर ही पंजीयन किया जाए। इस दौरान जिला कलक्‍टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से क्षतिग्रस्‍त उपतहसील कार्यालय की चार दीवारी की मरम्‍मत करवाई जाए। 

पीएचसी में जांची स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं 

 जिला कलक्‍टर ने दबलाना पीएचसी पहुंचकर यहां आमजन को दी जा रही चिकित्‍सा सुविधा एवं व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। उन्‍होंने पीएचसी में मिली कमियों को तुरंत दूर करने के संबंध में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को दूरभाष पर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए।  

निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार रघुराज सिंह सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे।