दीपोत्सव का पर्व नजदीक आने के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में इजाफे का सिलसिला शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठा-पटक के साथ ही बुधवार को भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इसके बाद 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 78 हजार 400 पर आ गई है। जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में आई 1600 रुपए की तेजी के बाद 1 किलो चांदी की कीमत बढ़कर 93 हजार 700 पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार दीपोत्सव तक सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी रहेगा। जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया- भारतीय बाजार में दीपावली नजदीक आने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी अस्थिरता का असर सर्राफा बाजार पर नजर आ रहा है। इसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने और चांदी की कीमत में फिर से तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। जो अगले दो सप्ताह तक जारी रह सकता है। इसके बाद सोने चांदी के भाव स्थिर होने की संभावना है। इसकी वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत इस साल के अंत तक 80 हजार रुपए के आंकड़े तक पहुंच सकती है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं