विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद में हैं। SCO बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने चीन का नाम लिए बिना कहा कि SCO मेंबर देशों को बॉर्डर का सम्मान करने की जरूरत है।जयशंकर ने कोरोना महामारी के साथ-साथ इजराइल-हमास-हिजबुल्लाह और रूस-यूक्रेन संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि ये बैठक बहुत मुश्किल समय में हो रही है। क्लाइमेट चेंज से लेकर सप्लाई चेन तक कई तरह की कठिनाईयां हैं। इससे विकास प्रभावित हो रहा है।जयशंकर ने कहा कि SCO की 3 चुनौतियां- आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद हैं। इनसे खत्म किए बिना संगठन अपने मकसद को हासिल नहीं कर पाएगा। संगठन के विकास के लिए मेंबर देशों को एक-दूसरे पर यकीन करने और ईमानदारी बरतने की जरूरत है।SCO की बैठक 11 बजे शुरू हो गई है। इसमें SCO के व्यापार और आर्थिक एजेंडा पर चर्चा हो रही है। बैठक के बाद ढाई बजे लंच होगा। शाम 4 बजे जयशंकर से पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।