India vs Canada issue खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत पर कई आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से दोनों देशों में संबंध बिगड़ गए हैं। अब इस मामले में अमेरिका भी कूद पड़ा है और उसने ट्रूडो सरकार के इन आरोपों को 'बेहद गंभीर' करार देते हुए भारत से खास आग्रह किया है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारत से सहयोग करने का आग्रह
अमेरिका ने इस मामले में कनाडा की जांच में भारत को सहयोग करने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा,
हमने स्पष्ट कर दिया है कि कनाडा के आरोप अत्यंत गंभीर हैं और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए तथा हम चाहते हैं कि भारत सरकार कनाडा तथा उसकी जांच में सहयोग करे। लेकिन, भारत ने एक वैकल्पिक रास्ता चुना है।
दोनों देशों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर
अमेरिकी प्रवक्ता ने दोनों देशों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों ने सार्वजनिक रूप से जो कहा है, उसके अलावा मेरे पास कोई और टिप्पणी नहीं है। हमने उनसे सहयोग करने का आग्रह किया है और ऐसा करने के लिए उनसे आग्रह करते रहेंगे।