बहराइच में भड़की हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में फोर्स तैनात है। हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- गोली मारने से पहले पिटाई की गई थी। बॉडी में 25 छर्रे मिले थे। करंट लगाने के भी निशान थे।सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है। प्रभावित इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। इंटरनेट दो दिन और बंद रहेगा। मंगलवार को पुलिस ने कुछ इलाकों में दुकानें खुलवाईं, लेकिन लोग डर की वजह से बाहर नहीं निकल रहे हैं। महसी और हरदी तहसील के प्रभावित इलाकों में ज्यादातर घरों में महिलाएं हैं। इधर, सरकार ने CO महसी भूपेंद्र गौर को सस्पेंड कर दिया है। हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। डॉक्टरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया-मारपीट के दौरान बर्बरता की गई थी। गोली मारने से पहले उसकी लोगों ने पिटाई की थी। बॉडी से 25 छर्रे मिले। माना जा रहा है कि 3 से ज्यादा भरुआ कारतूस (देसी कारतूस) मारा गया है। कंधों के नीचे भी गोली लगी है।बाईं आंख के ऊपर हथियार से वार के निशान थे। मौत का कारण अधिक रक्त स्राव निकला है।