सदस्यता अभियान में लक्ष्य से काफी पीछे चल रही प्रदेश भाजपा ने अब सक्रिय सदस्यता अभियान के जरिए अपनी सदस्यता बढ़ाने की मुहिम शुरू की. इसकी शुरुआत बुधवार से शुरू हो गई, जो आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत जो भी पार्टी का कार्यकर्ता व नेता 100 सदस्य बनाएगा, उसे पार्टी सक्रिय सदस्य बनाएगी. इतना ही नहीं निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने वाले कार्यकर्ता व नेता को सक्रिय सदस्य का फार्म भरना होगा और उसे 100 रुपए सदस्यता शुल्क नमो एप पर देने होंगे. सदस्यता अभियान के सह संयोजक मोती लाल मीणा ने बताया कि भाजपा सदस्यता का दूसरा चरण 15 अक्टूबर को पूरा हो गया. आज से से भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू हुआ है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगा. इस सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए तीन दिन की कार्यशाला रखी गई, जिसमें सदयता अभियान बढ़ाने पर जोर दिया गया. मीणा ने बताया कि जो कार्यकर्ता या नेता सौ सामान्य सदस्य बनना लेगा, वो ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनेगा. इस अभियान में हर बूथ 2 और हर शक्ति केंद्र पर 3 सक्रिय सदस्य बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में ऑनलाइन और ऑफलाइन अर्थात फॉर्म भरवा कर भी सदस्यता दिलाई जा रही है. सक्रिय सदस्यता अभियान के साथ ही सामान्य सदस्यता का दौर भी चलेगा. अब परंपरागत जातियों के साथ ही पार्टी उस वर्ग पर भी फोकस बनाए हुए हैं, जो कांग्रेस के समर्थक माने जाते हैं. इसमें एससी-एसटी और ओबीसी को सक्रिय सदस्य बनाने पर पार्टी नेतृत्व ने जोर दिया है. इन वर्गों में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही युवाओं और किसानों को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कोशिश की जा रही है.