रानी दुर्गावती के जीवन चरित्र तथा वीरांगनाओं के इतिहास पर डाला प्रकाश

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सुरक्षा के लिए शस्त्र उठाना जरूरी:दीदी लता पांड्य

कोटा महानगर दुर्गा वाहिनी की ओर से वंदना कार्यक्रम में कटार दीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमे ख़रीबी 400 बहनों ने कटार दीक्षा ली।  

प्रांत सह संयोजिका स्वीटी शर्मा बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दीदी लता पंड्या क्षेत्रीय संयोजिका मौजूद रही। उन्होंने बहनों को लव जिहाद से बचने के लिए और अपने सुरक्षा के लिए शस्त्र उठाना ही अनिवार्य बताते हुए कहा कि समाज में राक्षस प्रवृत्ति के लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है इस हेतु हमारी सुरक्षा हमें स्वयं ही करनी पड़ेगी।

  रानी दुर्गावती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए वीरांगना का शोर्य का इतिहास बताया, नारी अबला नहीं सबला है अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है,

स्वीटी शर्मा बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवानी कुशवाहा, स्नेहा मेहरा, हितिशा वर्मा, सोनिया, जयश्री, श्वेता, राधेरानी सहित 550 से ज्यादा मातृशक्ति उपस्थित रही।

महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती जी का आशीर्वचन रहा, कार्यक्रम की अतिथि डॉक्टर अनुराधा अग्रवाल रही। महानगर उपाध्यक्ष शकुंतला चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन तनीषा बादल ने किया।