विश्व एनाटॉमिक डे पर स्वर्गीय अमिता भार्गव शरीरदानी नेत्र दानी के परिजनों का किया गया सम्मान  

आज वर्ल्ड एनाटॉमिक डे पर एनाटॉमिक विभाग के कांफ्रेंस हॉल में न्यू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य संगीता सक्सैना एवं नियंत्रक डॉ गुप्ता, डॉ जायसवाल, डॉ आरूषी जैन,डॉ सुमित व अन्य लोगों ने विश्व एनाटॉमिक डे पर शरीर दानी नेत्र दानी स्वर्गीय अमिता भार्गव के पुत्र आकाश भार्गव एवं पति अरुण भार्गव को सम्मानित किया गया व अन्य लोगों को भी जिन्होंने शरीर दान करा था उनके भी परिवार जनों को सम्मानित किया गया।