महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से कुछ ही घंटे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने डिवीजन-वाइज सीनियर ऑब्जर्वर और स्टेट इलेक्शन सीनियर कोऑर्डिनेटर (SESC) की नियुक्ति कर दी है. मंगलवार दोपहर जारी किए गए नोटिफकेशन में कुल 13 नेताओं का नाम शामिल है. इसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्थान के दोनों ही नेताओं को कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. गहलोत को 2 डिविजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें मुंबई और कोंकण का नाम शामिल है. गहलोत के साथ डॉक्टर जी परमेश्वर भी इस जिम्मेदारी को निभाने में उनके साथ रहेंगे. वहीं सचिन पायलट को मराठवाडा डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके साथ तेलंगाना के नेता उत्तर कुमार रेड्डी भी इस जिम्मेदारी को साझा करेंगे. इसी तरह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार विदर्भ डिविजन की जिम्मेदारी संभालेंगे. पश्चिमी महाराष्ट्र डिवीजन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में विपक्ष के नेता टी.एस. सिंह देव और कर्नाटक कांग्रेस के नेता एम. बी. पाटिल को दी गई है. जबकि उत्तर महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सैयद नासिर हुसैन और डी अनसूया सीताक्का को सौंपी गई है. इनके अलावा नोटिफकेशन में दो और नाम हैं, जिन्हें स्टेट इलेक्शन सीनियर कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इनमें राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक और एआईसीसी के महासचिव अविनाश पांडे का नाम शामिल है.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं