डीडवाना विधायक यूनुस खान और पूर्व विधायक चेतन डूडी में 26 सालों से राजनीतिक प्रतिद्वंदिता है. चेतन डूडी से पहले उनके पिता रुपाराम डूडी और यूनुस खान एक दूसरे के घोर राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे हैं. वहीं अब यूनुस खान और चेतन डूडी एक दूसरे के कट्टर राजनीतिक विरोधी है. दोनों के बीच आए दिन जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप होता रहता है. इसी बीच शुक्रवार को डीडवाना विधायक यूनुस खान ने विधानसभा में बोलते हुए पूर्व विधायक चेतन डूडी पर जबरदस्त हमला बोला. यूनुस खान ने पूर्व विधायक चेतन डूडी पर भ्रष्टाचार को शह देने का आरोप लगाया था. उन्होंने चेतन डूडी पर अपने विधायक कार्यकाल के दौरान नगर परिषद में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. साथ ही पर्ची सिस्टम से चहेतों को टेंडर बांटकर लाभान्वित करने और विकास की योजनाओं के करोड़ों रुपए खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया. आज पूर्व विधायक चेतन डूडी ने भी यूनुस खान पर पलटवार किया. चेतन डूडी ने आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यूनुस खान केवल झूठ बोल रहे हैं. उनके पास कोई प्रमाण नहीं है. अगर उनके पास ऐसा कोई प्रमाण है जिससे यह साबित होता हो कि मेरे कार्यकाल में नगर परिषद में भ्रष्टाचार हुआ, तो उसे सार्वजनिक करें और उसकी जांच करवाएं. डूडी ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल की टेंडर प्रक्रिया और कामों में कोई गड़बड़ी है तो खान वर्तमान में विधायक हैं, सबकी जांच कराएं. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. डूडी ने कहा, मैंने अपने कार्यकाल के दौरान नगर परिषद में पट्टों की पत्रावलियां गायब होने पर तत्कालीन ईओ को निलंबित करवाया था और पुलिस ने मामला भी दर्ज कराया था. चेतन डूडी ने आरोप लगाया कि यूनुस खान जिस जगह पर बस स्टैंड बनवाना चाहते, वह निजी व्यक्ति की जमीन है. निजी व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए विधायक बस स्टैंड को वहां ले जाना चाहते है. यहीं नहीं सरकारी स्कूल की भूमि पर निजी कॉलेज बनाकर उस पर कब्जा किए बैठे हैं. डूडी ने कहा िक यूनुस खान ने चुनाव के दौरान अपने समर्थकों से बहुत सारे वादे कर लिए, लेकिन अब वादों पर काम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए यूनुस खान झूठी शिकायतें कर केवल चिट्ठियां लिख रहे हैं और अनर्गल बयानबाजी कर पूर्व सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. पूर्व विधायक डूडी ने यूनुस खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे पूछा कि वो कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से मिलने सेवर जेल क्यों गए थे? इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए. डूडी ने आरोप लगाया कि चुनाव में सहयोग लेने के लिए यूनुस खान आनंदपाल सिंह से मिलने जेल में गए थे. डूडी ने कहा कि आनंदपाल सिंह के भाई मंजीतपाल सिंह ने भी आरोप लगाए हैं. इन सबकी अगर जांच हो जाए तो कई हत्याओं में इनका हाथ हो सकता है.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं