मंत्रिमंडलीय कमेटी ने एसआइ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की समीक्षा कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से पहले उन्हें रिपोर्ट सौंप दी। बताया जाता है कि रिपोर्ट में भर्ती परीक्षा रद्द कर इसमें शामिल अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराने पर जोर दिया गया है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय सीएम करेंगे। विधि मंत्री जोगाराम पटेल के नेतृत्व में बनी 6 सदस्यीय कमेटी ने समीक्षा का कार्य गुरुवार को पूरा कर लिया था, लेकिन समिति में शामिल मंत्रियों ने अनौपचारिक चर्चा कर रिपोर्ट को बाद में अंतिम रूप दिया। कमेटी ने एसओजी व गृह विभाग के अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। कमेटी एसआइ भर्ती परीक्षा में भारी अनियमितता पहले ही मान चुकी है। समाधान के लिए कमेटी ने 4 विकल्पों पर विचार किया, जिसमें परीक्षा दुबारा कराने और उसमें पूर्व में परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को ही मौका देने, भर्ती को पूरी तरह रद्द करने, एसओजी की पकड़ में आ चुके या संदिग्ध चयनित अभ्यर्थियों को बर्खास्त कर शेष चयनित अभ्यर्थियों को सेवा में बनाए रखने जैसे सुझाव शामिल थे।