बूंदी। डाबी क्षेत्र के दौरे के पर गये बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने क्षेत्रवासियो की शिकायत पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर टोल से पहले अवैध नाका लगाकर की जा रही अवैध वसूली को पकड लिया। इस दौरान विधायक ने वसूली कर रहे कर्मचारियो से भी इसकी जानकारी ली तो वह विधायक को संतुष्ठि पूर्ण जवाब नही दे पाये इसके बाद विधायक हरिमोहन शर्मा ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुये जिला कलक्टर को अवैध नाके को हटाकर वसूली कर रहे लोगो पर कार्यवाही करने को कहा है।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने बताया कि 10 अक्टूम्बर को डाबी के दौरे के दौरान आमजन से शिकायत मिली थी कुछ लोगो के द्वारा अवैध तरीके संगठित होकर डाबी नेशनल हाइवे 27 पर टोल के पहले अवैधानिक तरीके से नाका बनाकर अवैध वसूली की जा रही है जिसकी वहां के स्थानीय पुलिस को भी जानकारी मे है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। नियमों के अन्तर्गत भी बिना हाइवें आथॉरिटी की स्वीकृति के बिना इस प्रकार के अवरोध नही लगाये जा सकते है।
विधायक शर्मा ने कहा कि इस संबध मे मैनें खनन विभाग के अधिकारी एसएमई व एमई 2 एवं नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को जानकारी दी तो उन्होने ने भी अवैध नाके को अवैधानिक और गलत बताते हुये कहा कि विभाग की और से बैरिकेडिगं लगाकर चैकिग करने का कोई आदेश दिया हुआ है साथ ही मेगा हाइवे के प्रोजेक्ट डारेक्टर ने मुझे इस अवैध नाके को हटाने के लिए पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखने का भरोसा दिया है।
उन्होने कहा कि उक्त प्रकरण से अवगत करवाने के लिये जब खान विभाग के खनिज अभियंता प्रथम प्रशान्त बेदवाल को काॅल किया तो उन्होने फोन पर बात नही करके मेरे नम्बर को ब्लेक लिस्ट कर दिया इससे स्पष्ठ है कि इस अवैध नाके की खनिज अभियंता प्रथम प्रशान्त बेदवाल को पूरी जानकारी थी। जबकि इस अवरोध के कारण वहां पर पूर्व मे भी दुर्घटनाऐं भी हो चुकी है। अवैधानिक रूप से वाहनों को रोककर रेत वालों से अवैध वसूली भी किये जाने की शिकायते है।
इनका कहना है................
टोल नाके की जानकारी मिली है इस सम्बन्ध मे खनिज विभाग के फोरमेन को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है साथ ही डाबी थानाधिकारी को भी इस बाबत अवगत करवाया है। प्रशान्त बेदवाल, खनिज अभियंता प्रथम
नाका वैध या अवैध यह देखने का काम खनिज विभाग का है। इस सम्बन्ध मे खनिज विभाग को मेरे पास कोई पत्र नही आया है। यदि कोई पत्र आयेगा तो जांच कर जवाब देगे। अनिल जोशी, थानाधिकारी डाबी