नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टीवी का साइज डिसाइड करना काफी जरूरी है। कई सारे लोग अपने लीविंग स्पेस के लिए जरूर से बड़ा टीवी खरीद लेते हैं। इस तरह ज्यादा पैसा खर्च करने पर भी लोगों को वैसी पिक्चर क्वालिटी नहीं मिलती है जैसा वे चाहते हैं। ऐसे में टीवी खरीदते समय फीचर्स से ज्यादा जरूरी साइज हो जाता है।

फेस्टिव सीजन में स्मार्ट टीवी खरीदने या पुराना टीवी अपग्रेड कर रहे हैं। नए टीवी के साइज को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो हम आपकी उलझन दूर कर रहे हैं। आमतौर पर हम जब भी नया स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो फीचर्स और बजट पर हमारा फोकस रहता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं टीवी देखना एक्सपीरियंस तब और भी बेहतर हो जाता है, जब टीवी का साइज आपके टीवी के हिसाब से हो।

पिछले कुछ समय से बड़े स्क्रीन का टीवी काफी पॉपुलर हो रहा है। टीवी के साइज के साथ-साथ पिक्चर क्वालिटी और साउंड आउटपुट भी बेहतर हुआ है। ऐसे में जब भी आप नया टीवी खरीद रहे हैं तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि सही साइज का टीवी चुनना जरूरी होता है।

यहां हम आपको आपके लीविंग स्पेस के हिसाब से परफेक्ट साइज के टीवी साइज का चुनाव कैसे करें इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कैसे चुने टीवी का परफेक्ट साइज

टीवी के साइज के लिए कैलकुलेशन काफी सिंपल है। यह सीधा सीधा जितनी दूर से आप टीवी देखेंगे उस पर निर्भर करता है।

सबसे पहले आपको अपने सोफा या फिर चेयर से टीवी स्क्रीन की दूरी नापनी है। इसके बाद आपको इस दूरी को आधी कर देनी है, यही आपके टीवी के डिस्प्ले का साइज होना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आपके सोफे से टीवी स्क्रीन की दूरी 12 फीट यानी 144 इंच है तो आपके लिए 72 इंच का टीवी परफेक्ट रहेगा।