देश के अधिकांश हिस्से से मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन बारिश का असर बना हुआ है। मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दक्षिणी भारत के राज्यों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया डिप्रेशन में बदल गया है। वहीं, ट्रफ भी गुजर रही है।इसके कारण से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं, रात को हल्की ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, MP में 20 अक्टूबर से ठंड का असर और बढ़ेगा। हालांकि, दिन का तापमान 33-34°C डिग्री के बीच बना रहेगा। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में दिवाली के करीब तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना है।अगले दो दिन में छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी पूरी तरह से हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अब प्रदेश में ड्राई हवा का असर दिखेगा, रात का तापमान गिरेगा। उत्तर-पूर्वी हवाओं ने छत्तीसगढ़ के बड़े हिस्से को कवर किया है।तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण CM एमके स्टालिन ने 15 अक्टूबर तक 4 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी का निर्देश दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। आज चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में भारी का अलर्ट है।CM ने सभी IT फर्मों को निर्देश दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को 15 से18 अक्टूबर तक वर्क फ्रॉम होम की परमिशन दें। CM ने बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में NDRF, TDRF की तैनाती के निर्देश दिए।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं