प्रशांत मोदी हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक मनोनीत
बूंदी। हिंदू जागरण मंच की जिला बैठक में प्रशांत मोदी को हिंदू जागरण मंच का जिला संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रिय संघटक विवेकानंद विवेकानंद ने कहा कि हिंदू जागरण मंच हिन्दू समाज का जागरण कर संगठित व सुरक्षित समाज का भाव जागृत करने सहित स्वालंबन के कार्य कर रहा हैं, ताकि हिंदू समाज में एकरूपता व सुदृढ़ता बढ़े।
बैठक में चित्तौड़ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आचार्य हरिओम एवं रमेश राठौर द्वारा संगठन के विस्तार को लेकर पुर्व में संगठन में जिला सह संयोजक पद का निर्वहन कर रहे प्रशांत मोदी को जिला संयोजक पद पर नियुक्त किया।
नवनियुक्त जिला संयोजक प्रशांत मोदी द्वारा संगठन के विस्तार को लेकर जिले के विभिन्न दायित्वो की घोषणा की गई। जिसमें जिला सह- संयोजक मनीष शर्मा, जिला विधि टोली सदस्य कमलेश शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य भोला शंकर प्रजापत, लाल बहादुर सिंह, अधिवक्ता संजय सिंह, अरूण चतुर्वेदी, भारत सेन, विजय नारायण सेन, राकेश योगी, नितेश कुशवाहा, सुधांशु वधवा को बनाया गया। बैठक में मातृशक्ति जानकी शर्मा, पुष्पा मोदी, अधिवक्ता कौशल शर्मा, कुलदीप गौतम, नवीन सोनी, केसरी लाल सुमन, जिवेश शर्मा, प्रदीप, श्याम शर्मा, मोनू राठौर, गौरव शर्मा, संजीव उपाध्याय, सुनील चतुर्वेदी सहित संगठन से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।