131वां राष्ट्रीय दशहरा मेला सोशल मीडिया के माध्यम से अब अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाता हुआ दिख रहा है। इस बार मेला समिति की ओर से नवाचार करते हुए दशहरे मेले का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर भी शुरू किया गया है। इसके लिए फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर पेज तैयार कर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। 
मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय दशहरा मेला के कार्यक्रमों को यूट्यूब चैनल पर एक दर्जन से अधिक देशों में देखा जा रहा है। भारत के अलावा अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड, नॉर्दर्न आयरलैंड, बांग्लादेश, कनाडा, नेपाल, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फिलिपींस, सऊदी अरब जैसे देशों में रहने वाले भारतीय अब तक निगम के यूट्यूब चैनल के माध्यम से अब तक हुए आयोजनों का आनंद ले चुके हैं। 
भारत के 500 से अधिक शहरों और कस्बों में भी पहुंच
राजवंशी ने बताया की विदेशों के साथ भारत में भी कोटा का दशहरा मेला शहरों और कस्बों तक अपनी पहुंच बना रहा है। दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद जैसे महानगरों, पिंपरी–चिंचवाड़, इंदौर, अहमदाबाद बढ़ते शहरों से लेकर छोटे शहरों और कस्बों में भी यूट्यूब के माध्यम से कोटा के दशहरा मेला को देखा जा रहा है।
कार्यक्रम का लिंक जल्द देने का प्रयास
मेले के कार्यक्रमों का अपडेट देने के लिए यूट्यूब पर सीधे प्रसारण की लिंक तीन दिन पहले देने की कोशिश की जा रही है। चेयरमैन विवेक राजवंशी ने लोगों से भी आग्रह किया है कि मेले से जुड़े हुए अपडेट और कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण के लिंक को अन्य शहरों, राज्यों और विदेशों में रहने वाले दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों से भी साझा करें।