रोटरी क्लब कोटा ने इंटरैक्ट क्लब की ओर से सोमवार को "अभिभावक की सशक्त भूमिका " विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट और वर्तमान में असिस्टेंट गवर्नर, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक और बिजनेस कोच प्रीतम गोस्वामी ने अभिभावकों को बच्चों की परवरिश से जुड़ी आधुनिक चुनौतियों जैसे अत्यधिक स्क्रीन टाइम, पढ़ाई में मन न लगना, अनुशासन की कमी, बार-बार बहस होना आदि तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन समस्याओं के निस्तारण के सुझाव भी अभिभावकों से सांझा किए। उपस्थित सभी अभिभावकों ने उनके विचार और समाधान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सफल बताया। इस सत्र का उद्देश्य अभिभावकों को न सिर्फ बच्चों के प्रति नया दृष्टिकोण बनाने में मदद करना, अपितु बेहतर अभिभावक बनने के लिए भी प्रेरित करना था। कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। इंटरैक्ट डॉयरेक्टर नितिन अग्रवाल एवं इंटरैक्ट क्लब की चेयरमैन नेहा गुप्ता मंचासीन रही। क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।