हॉनर मैजिक 7 सीरीज 30 अक्टूबर को चाइनीज बाजार में लॉन्च होगी। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट एआई फीचर्स 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50MP प्राइमरी कैमरा होगा। फोन में 5600 mAh बैटरी और अल्ट्रासॉनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। लॉन्च से पहले इसके स्पेक्स की डिटेल सामने आ चुकी है। यह फोन ऑनर मैजिक 6 के सक्सेसर के रूप में आ रहा है।
Magic 7 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। इसे 30 अक्टूबर को चाइनीज बाजार में लाया जा रहा है। लाइनअप में क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। जो कि Snapdragon 8 Elite होगा। यह ऑनर का पहला फोन होगा जो लेटेस्ट चिपसेट के साथ आ रहा है।इसके साथ ही शाओमी 15 और वनप्लस 13 भी आ इसी चिपसेट के साथ आ रहे हैं।
कंपनी नया फोन लाने के साथ ही ऑनर मैजिकओएस 9.0 जीरो को भी लेकर आ रही है। हाल ही में अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफकेशन्स की डिटेल सामने आई है। इसमें प्रीमियम डिजाइन और अच्छे हार्डवेयर स्पेक्स मिलेंगे। फोन में AI फीचर्स की पेशकश की जाएगी।
Honor Magic 7 सीरीज लॉन्च डेट
इसका एक टीजर पोस्टर आया है। जिसमें एक टैगलाइन दी गई है, जो कि “Witness the Magic of AI’ है। इसका मतलब है कि एआई के जादू का गवाह बनें। मतलब साफ है कंपनी इस फोन में अच्छे-खासे एआई फीचर्स को शामिल करने वाली है। जैसा कि बताया इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। जिसे 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है।