महाराष्ट्र के राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग एक बार फिर चर्चा में है. इस गैंग की ओर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके परिवार को लगातार धमकियां दी जाती रही हैं. अब सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेकर लॉरेंस विश्नोई गैंग एक बार फिर चर्चा में है. इस बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या सलमान खान से पुरानी अदावत के चलते ही इन वारदातों को अंजाम दिलवाया जा रहा है या फिर लॉरेंस गैंग का मकसद कुछ और है.माना जा रहा है कि पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में अपना खौफ फैलाने के बाद लॉरेंस की नजर मुंबई के बॉलीवुड पर है. यह गैंग खौफ फैलाकर रंगदारी की मोटी वसूली करने की फिराक में है. दरअसल, लॉरेंस विश्नोई गैंग का हथियारों की तस्करी के साथ ही बड़े कारोबारियों और नामी लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने जैसे कामों से भी जुड़ाव है. पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में लॉरेंस विश्नोई गैंग से अदावत के चलते सिंगर और पॉलिटिशियन सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. रिटायर्ड आईपीएस सवाई सिंह का मानना है कि इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि बॉलीवुड के सितारों के मन में डर बिठाने के लिए लॉरेंस गैंग लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रही है. अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले गैंगस्टर्स के मन से जब कानून का खौफ खत्म हो जाता है तो वह बड़े कारोबारियों और नामी लोगों को टारगेट कर लोगों के दिमाग में अपना डर बिठाना चाहता है. ऐसे गैंगस्टर्स का आखिरी मकसद पैसा कमाना और अपना डर लोगों के दिमाग में बिठाना होता है. इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है. माना यह भी जा रहा है कि सलमान खान, उनके परिवार और उनके करीबियों को टारगेट कर लॉरेंस विश्नोई गिरोह बॉलीवुड में अपने पैर जमाना चाह रहा है. बॉलीवुड से जुड़े लोगों से प्रोटेक्शन मनी के रूप में वसूली का एक नया नेटवर्क खड़ा करना चाह रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोर्ट में पेश अपनी चार्जशीट में लॉरेंस गैंग की तुलना मुंबई अंडरवर्ल्ड के माफिया दाऊद इब्राहिम की गैंग से की है. लॉरेंस विश्नोई खुद जेल में है. गोल्डी बराड़, अनमोल विश्नोई, सचिन थापन और रोहित गोदारा लॉरेंस गैंग के अहम किरदार हैं, जो विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे हैं. विदेश में बैठकर ये बदमाश बड़े कारोबारियों को वसूली के लिए धमकाते हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि वसूली के लिए किसे धमकाना है. रंगदारी नहीं देने पर किसे धमकी देनी है और किस पर फायरिंग करवानी है. यह सब लॉरेंस के इशारों पर गोल्डी बराड़, अनमोल विश्नोई, सचिन थापन, रोहित गोदारा तय करते हैं.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं