शाम होते ही शुरू होता है बजरी का काला कारोबार रातभर सैकड़ो वाहन करते जयपुर को कूच

टोंक पुलिस अवैध खनन को लेकर सख्ती की बात कर रही है।

अवैध खनन पर प्रभावी लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पिछले दिनों अधिकारियों की बैठक लेकर

अवैध खनन परिवहन पर कमरतोड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

लेकिन दुसरी और राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर सड़क के किनारे लगे बजरी के ढेर सच्चाई की गवाही दे रहे हैं।

नाम नहीं बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की शाम होते ही बनास नदी में अवैध खनन का काला कारोबार  शाम होते शुरू हो जाता जो रात भर चलता है।

चलने वाले इस बड़े कारोबार बड़े बड़े प्रभावशाली व राजनीति से जुड़े हुए लोग शामिल हैं।

जिनके आगे पुलिस व एसआईटी का ख़ुफ़िया तंत्र बिल्कुल असफल होता हुआ नजर आ रहा है।

सैकड़ो की संख्या में वाहन रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक चिरोंज,ककराज, मंडावर,सोहेला,जेबाडिया,बहड़ आदि स्थानों से भरकर बरोनी, निवाई,सदर,गुंसी चौकी, चाकसू, शिवदासपुरा होते हुए जयपुर को जातें हैं 

गुजरने वाले अवैध बजरी से भरे वाहनों को लेकर पुलिस व परिवहन विभाग की गश्त पर भी सवाल खड़े होना लाजिमी हैं।

क्यों नहीं हो पा रही प्रभावी कार्रवाई 

ताजा तस्वीरें जो सामने आई है।जो ऐक बानगी है इन तस्वीरों ने पुलिस तथा प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।

इतना ही नहीं इतना बड़ा कारोबार किसकी सह पर चलता है। और इतनी बड़ी संख्या में पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर पाती है। कहीं ना कहीं प्रभावी कार्रवाई नहीं होना पुलिस प्रशासन की मिली भगत दर्शाता हुआ नजर आ रहा है। 

इनका कहना 

अगर बजरी के ढेर किए गए हैं तो गलत है सारे मामले की मैं जांच करवाता हूं 

नूर मोहम्मद बरौनी थाना प्रभारी