पौधरोपण के साथ सूर्यमल्ल मिश्रण जन्मोत्सव सप्ताह का हुआ आगाज
13 से लेकर 19 अक्टूबर तक होंगी विभिन्न गतिविधियां
13 से लेकर 19 अक्टूबर तक होंगी विभिन्न गतिविधियां
बून्दी। महाकवि सूर्यमल मिश्रण जयंती पर भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर बूंदी आयोजित जन्मोत्सव सप्ताह का आगाज पौधरोपण के साथ हुआ। महाकवि महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण जयंती पर 13 से 19 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा।
माटून्दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में महाकवि सूर्यमल मिश्रण जन्मोत्सव सप्ताह का शुभारंभ चैप्टर बूंदी के संयोजक राजकुमार दाधीच ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं एवं इंटेक चैप्टर बूंदी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
माटून्दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में महाकवि सूर्यमल मिश्रण जन्मोत्सव सप्ताह का शुभारंभ चैप्टर बूंदी के संयोजक राजकुमार दाधीच ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं एवं इंटेक चैप्टर बूंदी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
भारतीय सांस्कृतिक निधि संयोजक राजकुमार दाधीच ने भारतीय साहित्य एवं 1857 की क्रांति में महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण के योगदान को याद करते हुए उनके द्वारा रचित वंश भास्कर वीर सतसई राम रंजाट आदि रचनाओं पर दोहों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। संस्था प्रधान अर्चना गुप्ता ने महाकवि सूर्यमल मिश्रण की प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रकट किया।
भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर बूंदी के सहसंयोजक राजेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर 13 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 14 अक्टूबर सोमवार को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर बूंदी में व्याख्यान माला एवं क्विज प्रतियोगिता 15 अक्टूबर को 10 से 12 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण हवेली सूरजपोल बूंदी में आयोजित होगी। 16 अक्टूबर को कन्या महाविद्यालय बूंदी में व्याख्यान माला एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित होगा। 17 अक्टूबर को महाकवि सूर्यमल मिश्रण चारण साहित्य के सिरमौर विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता विश्व भारती माध्यमिक विद्यालय बूंदी में आयोजित होगी। इसी श्रृंखला में 18 अक्टूबर को नवल सागर तालाब में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाण्गा, वहीं 19 अक्टूबर को महाकवि सूर्यमल मिश्रण के जन्मदिन के अवसर पर रानी जी की बावड़ी स्थित महाकवि की प्रतिमा पर समारोह पूर्वक माल्यार्पण कर विरासत यात्रा निकाली जाएगी, जो सूर्यमल मिश्रण की हवेली तक जाएगी रात्रि को माटुंदा में कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।