कोटा. वर्ल्ड अर्थराइटिस-डे के उपलक्ष्य में शहर में रविवार सुबह सेकंड इवनिंग वॉक का आयोजन किया गया। महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट और अविश हेल्थ केयर के संयुक्त तत्वावधान में यह वॉक किशोर सागर तालाब की पाल से शुरू होकर उम्मेद क्लब नयापुरा पर खत्म हुई। वॉक में करीब 700 से अधिक हाड़ौतीवासी शामिल हुए इनमें 500 से ज्यादा जोड़ प्रत्यारोपण करवाने वाले मरीज थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज कोटा की प्राचार्य डॉक्टर संगीता सक्सेना रही। इसके साथ भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम शर्मा, पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, पेशनर्स समाज संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता, बूंदी से भाजपा नेता रुपेश शर्मा, श्री उम्मेद क्लब के महासचिव लोकेंद्र राजावत एवं आईएमए के सचिव डॉक्टर दीपक गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग इस वॉक में शामिल होने वाले लोगों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए डाक्टर आशिमा विजय ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में वॉक करने वाले प्रत्येक सहभागी को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वॉक में उत्साह दिखाने वाले चयनित मरीजों ने जोड़ प्रत्यारोपण के बाद शुरू हुई जीवन की दूसरी पारी को लेकर अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सेकंड इनिंग वॉक के पहलकर्ता डॉक्टर विश्वास शर्मा ने सभी का स्वागत किया और कहा कि हमारे पास ज्यादातर मामले ऐसे आते हैं जिसमें मरीज को डर रहता है उसे दर्द भी होता है। हम जोड़ प्रत्यारोपण की भ्रांतियां को दूर करने के लिए एकत्रित हुए हैं। हमें डरना नहीं है, आगे बढ़ते हुए, चलते हुए स्वस्थ रहते हुए जीना है।डॉक्टर विश्वास शर्मा ने कहा कि संस्था का यह जागरूकता अभियान जारी रहेगा। आयोजन में कई ऑपरेशन करवा चुके मरीजों ने ऑपरेशन के बाद के अपने अनुभव सांझा किए और इस ऑपरेशन से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया। ऑपरेशन के लिए शहर छोड़कर बाहर जाने वाले लोगों के लिए भी यह संदेश दिया की अपने ही शहर में यही तकनीक और विज्ञान बिल्कुल सुंदर तरीके से संभव है और सहूलियत के साथ सफल भी है। अलग-अलग तरह से आयोजन कर लोगों को जोड़ प्रत्यारोपण के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
कार्यक्रम में श्री उम्मेद क्लब वैन्यू पार्टनर रहा।
इससे पूर्व 2018 में भी रन आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर आयोजन समिति के कुसुम विजय, डॉक्टर अनीश खंडेलवाल, निखिल जैन, हर्षित गौतम, डॉ राहुल शर्मा, राहुल सेठी व राजकुमार की सक्रिय भूमिका रही।