टोंक.(आनंद शर्मा) उनियारा उपखंड के बनेठा ग्राम में  परिवार के सदस्यों में खेत पर फसल को पानी पिलाने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.बनेठा थाना प्रभारी राम गिलास गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की शंकर लाल पुत्र श्री चोथमल जाति माली निवासी बनेठा ने थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया की प्रार्थी बनेठा का निवाशी है तथा हमारा खातेदारी का कुआ बनेठा तन में है जिस पर हम बरसो से ओसरे (बारी बारी ) से फसल को पानी पानी पिलाते आ रहे है आज सुबह करीबन दस बजे करीब में कुए पर था तब मेरा भतीजा हंसराज कुए की मोटर चलाने लगा तो बद्री लाल पुत्र गोपाल ,रामवतार पुत्र बद्री,धनराज पुत्र गोपाल ,तुलसी राम पुत्र पप्पू ,चेतन पुत्र पप्पू ,ओमप्रकास,पुत्र पप्पू ,राकेश आशाराम आदि कुए पर आये और मेरे भतीजे को कुए की मोटर चलाने से रोकते हुए उस पर लाठी से हमला कर दिया. आवाज सुन कर मेरे भाई रामफूल ,जगदीश , रामसहाय और परिवार की महिलाओ ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की और दुबारा पानी की मोटर चलाने पर जान से मारने की धमकी दे कर चले गए . प्रकरण धारा ११५(२) ,१२६(२),१९१(१)(२)(३) ,७४ के तहत पाए जाने पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हे .घायलों को CHC में उपचार के लिये भेजा गया हे .