अरब सागर में बने नए सिस्टम का असर दक्षिण के दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में दिख रहा है। रविवार सुबह से उदयपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में रुक-रुक कर बारिश हुई। डूंगरपुर में सुबह करीब 7 बजे से आधे घंटे तक बारिश हुई थी।चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा क्षेत्र में शनिवार देर रात से जारी बारिश के चलते राणा प्रताप सागर बांध में पानी की आवक बढ़ गई। इसके चलते रविवार को बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर गेट नंबर 11 खोलकर करीब 34 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई।उधर, राजस्थान के 19 से ज्यादा जिलों में आज (रविवार) बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। वहीं, शनिवार (12 अक्टूबर) को भी उदयपुर, कोटा समेत अन्य कई जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से यहां दिन के तापमान में आज भी गिरावट हुई। उधर, 9 जिलों में सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है।