पाकिस्तान में 15-16 अक्टूबर को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट होने वाली है। इसकी तैयारियां को लेकर रविवार (13 अक्टूबर) को पाकिस्तानी अधिकारियों की एक बैठक हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में समिट के लिए राजधानी इस्लामाबाद को बंद करने का फैसला किया जा रहा है।दरअसल, PTI कार्यकर्ताओं के हिंसक प्रदर्शनों और राजनीतिक अशांति को लेकर पाकिस्तान की सरकार परेशान है। शहबाज शरीफ नहीं चाहते समिट के दौरान प्रदर्शनों से सुरक्षा हालात बिगड़ें और देश की छवि खराब हो।इस समिट में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी हिस्सा लेंगे। उनके अलावा समिट में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन समेत अन्य देशों के प्रमुख शामिल होंगे। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, पाकिस्तान में समिट के चलते राजधानी इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है। शहर में सेना की तैनाती की अनुमति दी गई है। इसके अलावा विपक्षी नेता इमरान खान के समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है।सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीनियर एनालिस्ट इम्तियाज गुल ने बताया कि, यह समिट पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए सरकार सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर रही है। यह कोशिश है कि कार्यक्रम बिना किसी अप्रिय घटना के शांति से हो जाए।