कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा लाड़ली बहनों की बैंक खातों में डीबीटी एवं आधार लिंक कराने के लिए बैंकों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। बैंक अधिकारी लाड़ली बहनों से चर्चा कर ई-केवाईसी, बैंक लिंकेज, डीबीडी कराने का कार्य संपन्न कर रहे हैं। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों की टीम द्वारा योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने ग्राम गिरवारा में, नागरिक आपूर्ति निगम के राजेश साकल्ले ने ग्राम सिठौली में, जिला संयोजक आर.के. सतनामी ने ग्राम रैयासांटा में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा भी आवंटित ग्राम पंचायत में पहुंचकर स्वीकृति पत्रों का वितरण करवाया गया।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के तहत 10 जून से पात्र बहनों के बैंक खाते में एक हजार रूपए की राशि हस्तांतरित होगी, जिसके परिप्रेक्ष्य में समस्त बहनों के बैंक खातों में डीबीटी एवं आधार लिंक होना आवश्यक है।