आश्रम एक्सप्रेस के कोच एस-4/5 के टॉयलेट की छत में छुपाकर ले जाई जा रही शराब की खेप की बरामद

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

- आरपीएफ की मंडल टास्क टीम ने पकड़ी तस्करी शराब की खेप

आबूरोड (सिरोही)। 'आपरेशन सतर्कÓ के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की आबूरोड सुरक्षा पोस्ट के क्षेत्राधिकार में शनिवार को शराब तस्करी की रोकथाम को तैनात मंडल टास्क टीम के असिस्टेन्ट सब-इन्सपेक्टर वीर सिंह, कान्स्टेबल हितैष कुमार व कान्स्टेबल अजय कुमार गाडी संख्या-12916 आश्रम एक्सप्रेस में फालना से आबूरोड तक यात्री विषयक अपराध एवं मादक पदार्थों की रोकथाम की निगरानी में लगे हुए थे। उन्होंने गाड़ी को गहनता के साथ चैक किया तो कोच संख्या एस-4 व 5 के टॉयलेट्स की प्लाई के स्क्रू ढीले दिखाई देने पर संदेह हुआ तो उन्होंने प्लार्ई खोलकर देखा। प्लाई खोलकर देखने पर टॉयलेट की छत में अवैध रूप से परिवहन के लिए प्लास्टिक के दो कट्टों में अंग्रेजी शराब के 282 पव्वे पाए गए, जिनका बाजार मूल्य 31 हजार 20 रुपए पाया गया। यह गाडी (संख्या-12916) अलसुबह करीब 02:17 बजे आबूरोड आगमन पर असिस्टेन्ट सब-इन्सपेक्टर सोहनसिंह व कान्स्टेबल रामावतार निठारवाल को लावारिस हालत में मिली शराब के बारे में बताया और उनके सामने शराब की इस खेप को एस-4/5 कोच से प्लेटफार्म संख्या-दो पर उतरवाया। बाद में शराब की यह खेप एएसआई सोहनसिंह व आरपीएफ स्टाफ के साथ आरपीएफ की आबूरोड पोस्ट पर पहुंचाई गई। बाद में जब्त की गई शराब की यह खेप कानूनी कार्रवाई के लिए आबूरोड के आबकारी विभाग के सुपुर्द की गई। समूची कार्रवाई प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योतिकुमार सतीजा व मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक कुमार आजाद के दिशा-निर्देशन में अंजाम दी गई। 

..........................................................................................