असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक दशहरा मेला को देखने के लिए दशहरा मैदान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐतिहासिक विशाल दशहरे मेले में 51 फीट ऊंचे रावण व कुंभकरण के पुतलों का भगवान श्रीराम ने तीर चलाकर दहन किया। इससे पूर्व सुप्रसिद्व आतिशबाजों द्वारा खुले आसमान में आतिशबाजी की छटाएं बिखेरी। बस स्टेंड पर नगरपालिका के पुराने भवन के समीप विशाल स्वागत द्वार से एतिहासिक पुष्प वर्षा कर आमजन व झांकियों का स्वागत किया गया। विजय जुलुस के स्वागत द्वार पर माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा घोष बैण्ड बजाकर भगवान श्रीराम के विजय जुलुस का अभिनन्दन किया। दशहरा महोत्सव को लेकर विजय जुलुस से पूर्व दोपहर में बडा बाजार में रावण-जटायु युद्ध का मंचन हुआ। पुतला दहन से पूर्व दशहरा मैदान में अंगद-रावण संवाद का भव्य मंचन हुआ। भगवान श्रीराम का विजय जुलूस गणगौरी बाजार से करीब 3 बजे आकर्षक झांकियों के साथ रवाना हुआ। जुुलूस में भगवान श्रीराम व लक्ष्मण हाथी पर सवार होकर चल रहे थे। जुलूस में दादूदयाल अखाडा जमात व हनुमान व्यायामशाला के पट्टेबाजों ने कई हैरतंगेज करतब दिखएं। जुलूस में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर हजारों दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जुलूस में स्ट्रीट कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। जुलूस के आगे ऊंट पर सवार तोपची तोप चलाते हुए चल रहा था। भगवान भोले शंकर का ताण्डव नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहे। विजय जुलूस में ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। साथ ही कच्ची घोडी नृत्य व शहनाई वादक शहनाईयां बजाते हुए चल रहे थे एवं पंजाबी कलाकारों ने पंजाबी बेंड से लोगों का अभिनन्दन किया गया। जुलूस करीब 5 बजे बस स्टेण्ड पर स्थित पालिका भवन के समीप पहुंचने पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सांसद हरीश मीणा, विधायक रामसहाय वर्मा, प्रधान रामअवतार लांगडी, पालिकाध्यक्ष दिलीप इसरानी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंवरिया, सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भगवान श्रीरामजी की भव्य आरती की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष दिलीप इसरानी व उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंवरिया ने अतिथियों का राजस्थानी परम्परा के अनुरूप चुनरी का साफा बंधवाकर स्वागत किया। जुलूस में धामिक सामाजिक संगठनों के अतिरिक्त करीब तीन दर्जन से भी अधिक निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेशकुमार हरसोलिया, तहसीलदार नरेश गुर्जर, अधिशासी अधिकारी मनोहरलाल जाट, राजस्व अधिकारी नवरतन शर्मा, आरआई मनिष गौर, डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थानाधिकारी हरिराम वर्मा, सदर थानाधिकारी जयमल सिंह, दतवास थानाधिकारी हेमन्त जनांगल व बरोनी थानाधिकारी नूर मोहम्मद सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं