बालोतरा, 12 अक्टूबर। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में निवेश को आकर्षित करने और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2024 के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 17 अक्टूबर को राज रिसोर्ट लाल बाग, मेवानगर में किया जाएगा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री के. के. विश्नोई के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। 

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि जिले में विकास की अपार संभावनाएं है। रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों से नए उद्योगों की स्थापना के साथ टैक्सटाइल, गारमेंट उद्योग, होटल एवं रिसोर्ट क्षेत्र में भी निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम जिले के विकास में नए आयाम स्थापित करेगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ ही निवेशकों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रमुख उद्यमों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित उत्पादों की आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें। जिसमें जिले के एक जिला एक उत्पाद के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के क्रम में एक लघु फिल्म तैयार कर कार्यक्रम में प्रदर्शित करें। जिले में प्रस्तावित निवेशकों, अप्रवासी राजस्थानी एवं स्थापित उद्योग जो अपने उद्यम का विस्तार करने के इच्छुक है, उन्हे चिन्हित कर लगातार सम्पर्क किया जाए एवं फोन कॉल्स, विडियो कॉन्फ्रेन्स, बैठकें, व्यक्तिगत सम्पर्क कर अधिक से अधिक निवेशकों से एमओयू कराये जाये।

उन्होंने जिले के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों की साफ-सफाई, सड़क, रोड लाईट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।